छपरा. कृष्ण जन्मोत्सव पर उमानाथ मंदिर परिसर में उमानाथ मंदिर समिति के सदस्य द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें निर्णय लिया गया कि 16 अगस्त को कृष्ण जन्मोत्सव पर विधिवत पूजा पाठ के साथ उद्घाटन किया जायेगा. जिसके बाद मनोज तिवारी और उनके साथियों द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा. 17 से 20 तक बनारस के पूजा ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जायेगी. 21 अगस्त को समापन के साथ भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है. उक्त अवसर पर उमानाथ मंदिर के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह, परशुराम राय, विभूति नारायण शर्मा, राजकुमार राय, मुकेश कुमार राय, संजय राय, सोनू कुमार, रणजीत कुमार, चंदन राय, अजीत कुमार, अजय कुमार, रामभजन राय, राहुल कुमार और सुरेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

