छपरा. पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 23 मार्च को यह परीक्षा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मल्टीपरपस परीक्षा भवन तथा राजेंद्र कॉलेज के परीक्षा भवन में निर्धारित है. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी 1321 अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. अधिकतर अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसकी प्रति निकाल ली है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने परीक्षा से एक दिन पूर्व दोनों ही केंद्रों पर सीटिंग अरेंजमेंट व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. केंद्राधीक्षकों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये.
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगी. परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले दोपहर 12 बजे तक सभी अभ्यर्थियों को हर हाल में केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि परीक्षा हॉल में परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले तक सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश कर जाना है. उसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. एडमिट कार्ड व पहचान पत्र के बिना केंद्र में प्रवेश नहीं होगा. परीक्षार्थियों को मास्क भी लगाना अनिवार्य होगा. क्योंकि यूजीसी के गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा कोविड प्रोटोकॉल के साथ करायी जा रही है.अभ्यर्थियों के लिए ये जानना जरूरी
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर तस्वीर और हस्ताक्षर अटैच नहीं है. वह अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो केंद्र पर जरूर लेकर आयेंगे. जहां वेरिफिकेशन कर अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया जायेगा. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी. अभ्यर्थियों को केंद्र से बाहर अपने मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जमा कराने की व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. परीक्षा के दोनों पालियों के बीच अभ्यर्थियों को आधे घंटे का ब्रेक मिलेगा. पहली पाली दोपहर 1:30 से 2:30 तक होगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

