23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान कार्ड धारकों से अवैध वसूली की शिकायत पर हुई जांच

डीएम अमन समीर के निर्देश पर डीसीएलआर प्रिय दत्त रंजन और सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने शुक्रवार को शहर के एक प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ के निजी क्लीनिक पर छापेमारी कर जांच की.

छपरा. आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज के नाम पर रुपये वसूलने की शिकायत पर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. डीएम अमन समीर के निर्देश पर डीसीएलआर प्रिय दत्त रंजन और सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने शुक्रवार को शहर के एक प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ के निजी क्लीनिक पर छापेमारी कर जांच की. प्रशासन को शिकायत मिली थी कि उक्त क्लीनिक में आयुष्मान कार्डधारकों से इलाज के नाम पर अवैध रूप से रुपये लिए जा रहे हैं. इसी आधार पर यह कार्रवाई की गयी. जांच टीम ने क्लीनिक से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों और इलाज की प्रक्रिया की बारीकी से जांच की. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय में प्राप्त शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. फिलहाल जांच जारी है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जायेगी. वहीं सिविल सर्जन कार्यालय में घंटों बैठकर दोनों अधिकारियों ने गहनता से इस मामले पर चर्चा की. सिविल सर्जन ने बताया कि नर्सिंग होम पर हो रहे फर्जीवाड़ा को लेकर कार्रवाई शुरू हो गयी है. बहुत जल्द शहर के कई निजी क्लीनिक पर कार्रवाई की जायेगी. मुखिया के प्रयास से मृतक के परिजनों को मिला 20 हजार रुपये रिविलगंज. थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी मृतक अरविंद राम के परिजनों को मुखिया नगेंद्र राम के प्रयास से मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत बीडीओ नितेष कुमार सिंह के निर्देश पर पंचायत के सचिव द्वारा 20 हजार रुपये का चेक दिया गया. बाते दें की बुधवार की सुबह छपरा सिवान मुख्य पथ के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेडा देवरिया के बीच अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार अरविंद राम की मौत हो गयी थी. चेक देने दौरान मौके पर मुखिया नगेंद्र राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel