12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : होली के मौसम में बढ़ती भीड़, पार्किंग स्पेस की कमी से लोग परेशान

Chhapra News : इस समय होली के त्योहार के चहल-पहल से शहर का बाजार गुलजार है. शहरी क्षेत्रों के अलावा, ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए शहर पहुंच रहे हैं. बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ने के कारण, एक तरफ जहां व्यापारियों का धंधा चल रहा है, वहीं दूसरी ओर पार्किंग की समस्या भी गंभीर बन गयी है.

छपरा. इस समय होली के त्योहार के चहल-पहल से शहर का बाजार गुलजार है. शहरी क्षेत्रों के अलावा, ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए शहर पहुंच रहे हैं. बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ने के कारण, एक तरफ जहां व्यापारियों का धंधा चल रहा है, वहीं दूसरी ओर पार्किंग की समस्या भी गंभीर बन गयी है. बाजार में पार्किंग स्पेस की भारी कमी के कारण लोग अपनी गाड़ियों को बाजार से आधे से एक किलोमीटर दूर पार्क करने को मजबूर हैं. कई बार, उचित पार्किंग स्थल ढूंढने में लोगों को घंटों का समय लग जाता है.

शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र जैसे कि सरकारी बाजार, मौना, गुदरी, नगर पालिका चौक, पंकज सिनेमा रोड, साहेबगंज रोड, सलेमपुर रोड और पुरानी गुड़हट्टी इलाके में दिनभर भारी भीड़ लगी रहती है, लेकिन यहां पार्किंग के लिए कोई सुविधाजनक स्थान नहीं है. नतीजतन, कई लोग पार्किंग की जगह न मिलने के कारण बिना खरीदी किये ही वापस लौट जा रहे हैं, जिससे कारोबार पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करने वालों के काटे जा रहे हैं चलान

पार्किंग की समस्या के कारण कुछ लोग सड़क के किनारे अपनी कार और बाइक खड़ी कर दे रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति भी बन रही है. इस दौरान यातायात पुलिस भी सख्त नजर आ रही है और सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. जुर्माने के मैसेज मोबाइल पर पहुंचने के बाद वाहन मालिकों में हड़कंप मच रहा है. इससे लोग परिवहन विभाग और यातायात थाने का चक्कर काट रहे हैं. खासकर शहर के समाहरणालय रोड, डाक बंगला रोड, साहेबगंज रोड, दरोगा राय चौक और भगवान बाजार रोड के बीच सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

होली बाद पार्किंग स्टैंड बनाने की योजना

इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के मेयर, लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने जानकारी दी है कि शहर में जल्द ही चार-पांच स्थानों पर पार्किंग स्टैंड बनाये जायेंगे. इस योजना की प्रक्रिया होली के बाद शुरू की जायेगी, जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी आरंभ होगी. कुछ स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था स्थापित की जायेगी. पार्किंग स्टैंड के संचालन के लिए एक केयरटेकर भी नियुक्त किया जायेगा, ताकि पार्किंग व्यवस्था सही तरीके से संचालित हो सके. इसके अलावा, पहले से चिह्नित पार्किंग स्थलों पर यदि अतिक्रमण हुआ है तो उसे भी होली के बाद हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel