छपरा. मार्च के तीसरे सप्ताह में मौसम में तेज बदलाव देखने को मिल रहा है, जो जनजीवन पर असर डाल रहा है. इस समय तेज धूप और गर्मी ने लोगों को असहज कर दिया है. सुबह के समय तापमान सामान्य रहता है, लेकिन जैसे ही दिन चढ़ता है, कड़ी धूप लोगों को परेशान करने लगती है. खासकर सुबह 10 बजे के बाद की तेज धूप से मौसम में असंतुलन महसूस हो रहा है और लोग इसे सहन करने में मुश्किल महसूस कर रहे हैं.
मौसम में इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. गर्मी बढ़ने के कारण सीजनल बीमारियां जैसे सर्दी, खांसी, बुखार और पेट में दर्द की समस्याएं बढ़ने लगी हैं. अस्पतालों में मरीजों की तादाद भी बढ़ गयी है. छपरा सदर अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है और लोग बुखार, थायराइड, ब्लड प्रेशर, व उल्टी की शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं. स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों के लिए भी यह मौसम परेशानी का कारण बन रहा है. सुबह आठ बजे तक मौसम सामान्य रहता है, लेकिन दोपहर में स्कूल से लौटते समय तेज धूप के कारण बच्चों को बहुत दिक्कत हो रही है. ऐसे में शीतल पेय पदार्थों, कोल्ड ड्रिंक, खीरा, सत्तू, आइसक्रीम की बिक्री में तेजी आ गयी है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग इन ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं, और बाजारों में लस्सी और सत्तू के दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है. वहीं चिकित्सक डॉ राजेश रंजन का कहना है कि यह मौसम गर्मी की शुरुआत का है और इस समय विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए. बुखार, सिरदर्द या शरीर में थकावट जैसी समस्याओं के दौरान तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. गर्मी के बढ़ते असर से निपटने के लिए उचित जलवायु और आहार का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि सीजनल बीमारियों से बचाव किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

