15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

Saran News : प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मशाल 2025 का शुभारंभ सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने दीप जलाकर और गुब्बारा उड़ाकर कर दिया.

जिलाधिकारी ने दीप जलाकर और गुब्बारा उड़ाकर किया शुभारंभ प्रतियोगिता में 20 प्रखंडों से चयनित 1540 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का मनवायेंगे लोहा नोट: फोटो नंबर 11 सीएचपी 29 है. कैप्शन होगा- प्रतियोगिता का उद्घाटन करते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, छपरा. प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मशाल 2025 का शुभारंभ सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने दीप जलाकर और गुब्बारा उड़ाकर कर दिया. इसके साथ ही जिला मुख्यालय में 20 प्रखंडों से चयनित होकर आए 1540 बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखानी शुरू कर दी है. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि खेल प्रतियोगिता अनुशासन की प्रतियोगिता है और इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आती है. सरकार का प्रयास है कि हमारा बिहार विकास योजनाओं में तो आगे बढ़ ही रहा है खेल के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़े. कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो कमर आलम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, विशेष का आज पदाधिकारी मिंटू चौधरी,कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती और अन्य विभागों के अधिकारीउपस्थित थे. मार्च पास्ट बहुत ही शानदार रहा प्रतियोगिता के दौरान जिले के स्कूलों में उत्साह और महोत्सव का माहौल था. जिन स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, वहां सुबह से ही बच्चों के जोश और उत्साह की झलक देखने को मिली. बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहद उत्साहित थे. जब विभिन्न प्रखंडों के बच्चों ने मार्च पास्ट किया तो पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा. एक हजार स्कूलों के 30000 से अधिक प्रतिभागियों में से चुनकर आए हैं 1540 राजेंद्र स्टेडियम में मार्च पास्ट के दौरान 20 प्रखंडों के 1540 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. यह वह चयनित बच्चे हैं जो प्रखंडों से चुनकर यहां पहुंचे हैं. विद्यालय, संकुल और फिर प्रखंड स्तर पर चयनित होकर यहां तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. विद्यालय स्तर पर 1000 से अधिक स्कूलों के 30000 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. इसके बाद संकुल स्तर पर और फिर प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता कराकर इनका चयन किया गया. जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अहमद ने बताया कि यह प्रतियोगिता 11 अगस्त से शुरू 14 अगस्त तक चलेगी. . पहले दिन राजेंद्र स्टेडियम के मैदान में 60 मीटर से लेकर 800 मी दौड़ की प्रतियोगिता करायी गयी. अन्य प्रतियोगिताएंभी हुई .बच्चों को अंडर-14 और अंडर-16 ग्रुप्स में बांटकर प्रतियोगिता करायी गयी. तीन विभाग मिलकर करा रहा है प्रतियोगिता यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर तक खेल को पहुंचाना और गांवों में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है. इस आयोजन से बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. पूर्व में उद्घाटन सत्र के दौरान किलकारी के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कब कौन सी प्रतियोगिता प्रतियोगिता में सबसे पहले 11 अगस्त को एथलेटिक्स में अंडर 14 एवं अंडर 16, आयु वर्ग के बालक एवं बालिका का राजेंद्र स्टेडियम छपरा में प्रतियोगिता संपन्न करायी गयी. 11 एवं 12 अगस्त को कबड्डी में अंडर 14 एवं अंडर 16, आयु वर्ग के बालक एवं बालिका का राजेंद्र स्टेडियम छपरा एवं खेल खेल भवन सारण में प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 13 अगस्त को वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 16 आयु वर्ग के केवल बालकों के बीच जिला स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 13 अगस्त को ही फुटबॉल के लिए अंडर14 एवं अंडर 16 आयु वर्ग के बालकों का राजेंद्र स्टेडियम छपरा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 14 अगस्त को पुलिस लाइन छपरा में अंडर 14 एवं अंडर16, आयु वर्ग के बालक -बालिकाओं के बीच साइकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. क्या कहते है खेल पदाधिकारी मशाल 2025 का शुभारंभ हो चुका है. खेल के प्रति बच्चों में उत्साह देखी जा रही है. अभी यह प्रतियोगिता 14 अगस्त तक चलेगी. शमीम अंसारी, जिला खेल पदाधिकारी, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel