छपरा. संयुक्त सचिव खेल विभाग के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित राजेंद्र स्टेडियम में खेल दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. यह आयोजन 31 अगस्त तक चलेंगे. जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले में खेल दिवस पर विभिन्न खेल आयोजनों का निर्देश जारी किया था. 29 अगस्त की सुबह जिले के सभी खिलाड़ी राजेंद्र स्टेडियम में सुबह छह बजे एकत्रित हुए. राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने सभी खिलाड़ियों को खेल दिवस की शपथ दिलाई. इसके बाद मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित की गयी. सुबह 6:45 बजे अनुमंडलीय खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने पांच किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रेस राजेंद्र स्टेडियम से शुरू होकर थाना चौक, नगर पालिका चौक होते हुए पुनः स्टेडियम में समाप्त हुई. वहीं सुबह 7:30 बजे राजेंद्र स्टेडियम में योगाभ्यास का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने योगाभ्यास का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. साथ ही उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और विवेकानंद क्लब ने संगीत के माध्यम से विभिन्न योगाभ्यास प्रस्तुत किए. खेल दिवस के अवसर पर हॉकी संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र शेंगर और जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए. इस मौके पर डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ मनोज कुमार संकल्प, यशपाल कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
आगामी कार्यक्रमों की जानकारी
30 अगस्त को हैंडबॉल मशरक में और वॉलीबॉल शहर के जिला स्कूल में आयोजित होगा. उसी दिन शाम पांच बजे से राजेंद्र स्टेडियम में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. 31 अगस्त को खेल भवन में कबड्डी, शतरंज, वुशु और भरतोलन प्रतियोगिता का समापन होगा, जिसके मुख्य अतिथि सांसद राजीव प्रताप रूडी होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

