22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : शौचालय के टंकी से मिले युवक के शव की हुई पहचान, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका

Chhapra News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित तपेश्वर सिंह कॉलेज के पास निर्माणाधीन मकान के शौचालय की टंकी से 22 मार्च को एक युवक का शव बरामद किया गया था. घटना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा था. पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया था और सोमवार की रात मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की.

छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित तपेश्वर सिंह कॉलेज के पास निर्माणाधीन मकान के शौचालय की टंकी से 22 मार्च को एक युवक का शव बरामद किया गया था. घटना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा था. पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया था और सोमवार की रात मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की.

मृतक युवक की पहचान शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित कुलदीप नगर के निवासी विनोद साह के 20 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि राजन की हत्या उसके दोस्तों ने की और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को अर्द्धनिर्मित शौचालय की टंकी में फेंक दिया.

एफएसएलटीम व डॉग स्क्वॉड टीम कर रही जांच

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी थी और शव को पोस्टमार्टम के बाद जांच के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाया गया था. दोनों टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं. परिवार के सदस्य हत्या की आशंका जता रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं.

चार मार्च को पंजाब से लौटा था युवक

राजन तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था और पंजाब में एक स्टील फैक्ट्री में काम करता था. वह चार मार्च को घर लौटा था और आठ मार्च की संध्या में घर पर ही अपना मोबाइल छोड़कर बाहर निकला था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की थी. 24 मार्च की देर शाम उन्हें सूचना मिली कि एक युवक का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है. जब परिजन पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे तो शव की पहचान के बाद उनके दिलों में गहरी उदासी और गुस्सा था. मृतक के पिता ने बताया कि आठ मार्च से राजन के मोबाइल पर कोई कॉल नहीं आया, जबकि इससे पहले उसके मोबाइल पर दिनभर कॉल्स आती रहती थीं. उन्होंने आशंका जतायी कि राजन की हत्या उसके दोस्तों ने ही की होगी. उनका मानना है कि मोबाइल के कॉल डिटेल्स से हत्या के मामले का खुलासा हो सकता है. इस मामले में पुलिस एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम की मदद से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel