छपरा
. लायंस क्लब छपरा सिटी के सदस्यों द्वारा छपरा शहर के एक होटल में मदर्स डे के अवसर पर मातृ शक्ति को सम्मान प्रदान किया गया. पहले माताओं द्वारा केक कटवाया गया, इसके उपरांत पौधा व अंग वस्त्र देकर माताओं को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. लायन आदित्य अग्रवाल ने कहा कि माता के हाथों में त्रिलोक की शक्ति समाहित है. सम्मान कार्यक्रम में सभी माताओं ने अपनी अपनी जीवनी और जीवन संघर्ष को भी बारी-बारी से अवगत कराया. सम्मानित होने वाली महिलाओं में अमृतांजलि, प्रियंका, अजंता, गीता, सुनीता, सुमन, सुशीला, संस्कृति शामिल थीं. कार्यक्रम का संचालन लायंस सिटी अध्यक्ष सुधाकर प्रसाद और समापन छपरा विधिमंडल के अध्यक्ष, वरीय अधिवक्ता एवं लायंस क्लब छपरा सिटी के सचिव अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित कर किया. मौके पर राजेशनाथ प्रसाद, दिलीप चौरसिया, सुमित, डॉ राजेश डाबर, धर्मेंद्र साह, प्रवीण ओबेरॉय, अमृतेश पप्पू आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

