छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में लोक शिकायतों की सुनवाई की और उनका निवारण किया. इस दौरान कुल 13 लोक शिकायत मामलों की सुनवाई की गयी, जिनमें से चार मामलों में अंतिम आदेश पारित किये गये. शेष नौ मामलों में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि लोक शिकायतों का समय पर और गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने लोक प्राधिकारों से तत्परता और संवेदनशीलता की उम्मीद जताते हुए कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सजग, संवेदनशील और सक्रिय रहने का आह्वान किया ताकि लोक शिकायतों का निवारण प्रभावी रूप से किया जा सके.
जनता दरबार में पहुंचे 71 फरियादी
समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 71 फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की गयी. सभी आवेदकों की समस्या के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. आवेदन मुख्य रूप से भूमि एवं राजस्व, पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, शिक्षा , स्वास्थ्य , कृषि , समाज कल्याण आदि विभागों से संबंधित थे.सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इन आवेदनों के निष्पादन के लिए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

