छपरा. बोर्ड मध्य विद्यालय, गड़खा के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह को छात्रों के साथ मारपीट करने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गयी, जिसमें प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बेरहमी से पीटने की पुष्टि हुई है. घटना पांच जुलाई की बतायी जा रही है. प्रतिवेदन के अनुसार, प्रधानाध्यापक के व्यवहार से डर कर कई छात्र-छात्राएं स्कूल से भागने लगे, जिसके दौरान कुछ छात्राएं चोटिल भी हो गयीं इस घटना से विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के विरोध में विद्यालय की घेराबंदी कर दी. स्थिति बिगड़ती देख प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, और स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. जांच में पाया गया कि प्रधानाध्यापक का कृत्य बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली, 1976 के नियम 03(1) के विपरीत है, जो एक सरकारी सेवक के लिए अशोभनीय आचरण माना गया. प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, विद्यालय में शैक्षणिक माहौल की कमी, अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता के आरोप सिद्ध हुए. इन तथ्यों के आलोक में बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2006 के नियम 09 के तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि के लिए उनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र, जलालपुर, सारण निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

