27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : कला में आरती व सानिया, विज्ञान में आयुष और सिमरन, वाणिज्य में खुशबू जिला टॉपर

Chhapra News : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया गया है. सारण जिले में करीब 82 फीसदी छात्र-छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

छपरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया गया है. सारण जिले में करीब 82 फीसदी छात्र-छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है. 72 हजार परीक्षार्थियों ने इस इंटर की परीक्षा दी थी. कला, विज्ञान तथा वाणिज्य तीनों ही संकायों में छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया है. इस बार की परीक्षा में जितने भी जिला टॉपर है उनमें ज्यादातर छात्राएं है. कला, विज्ञान तथा वाणिज्य तीनों में ही छात्राओं ने पूरे जिले में अवव्ल स्थान लाया है.

हालांकि कला संकाय में दो ज्वाइंट टॉपर है वहीं विज्ञान संकाय में भी एक छात्र व एक छात्रा संयुक्त रूप से जिला टॉपर बने है. कला, विज्ञान तथा वाणिज्य में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर कुल 12 परीक्षार्थी शामिल है. जिसमें 11 छात्राएं ही टॉप में है. कला में पहले स्थान पर 470 अंक लाकर गांधी स्मारक प्लस टू स्कूल कोपा की आरती कुमारी तथा 470 अंक के साथ ही उच्च विद्यालय कसमर सोनपुर की सानिया कुमारी संयुक्त रूप से जिला टॉपर है. यह दोनों छात्राएं राज्य के टॉपर लिस्ट में भी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है. वहीं कला में जिला स्तर पर 467 अंक लाकर आरएन इंटर कॉलेज परसा गढ़ की शिल्पी कुमारी, दूसरे स्थान पर तथा राजकीय इंटर कॉलेज नरहरपुर की सरिता कुमारी 462 अंक लाकर तीसरे स्थान पर है.

कॉमर्स व विज्ञान में भी रहा छात्राओं का दबदबा

कॉमर्स में 467 अंक लाकर आरएन इंटर कॉलेज परसागढ़ की छात्रा खुशबु कुमारी जिला टॉपर बनी है. वहीं पीएन सिंह इंटर कॉलेज इनई की छात्रा नाहिदा परवीण ने 466 अंकर लाकर कॉमर्स संकाय में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं डीबीडीएस कॉलेज कदना गड़खा की कृतिका सिंह 463 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही है. इसी प्रकार विज्ञान संकाय में दो संयुक्त टॉपर है. एचआर कॉलेज अमनौर के आयुष कुमार तथा इस्लामिया प्लस टू स्कूल ओल्हनपुर सारण की सिमरन कुमारी को 472 अंक मिले है. वहीं प्लस टू स्कूल परसा की संस्कृति यादव 469 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही है. जबकि अवध इंटर कॉलेज मशरक की सौम्या कुमारी को 469 अंक ही मिले है. थर्ड टॉपर आरएन इंटर कॉलेज परसा गढ़ की आस्था कुमारी ने जिन्हे 467 अंक मिले है.

गांव के छात्र-छात्राओं ने साबित की अपनी प्रतिभा

जिले में कला विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय में जितने भी छात्र-छात्राएं जिला टॉपर बने है या पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर है उनमें से अधिकतर ग्रामीण पृष्टभूमि पर है. अधिकतर छात्र-छात्राएं गांव में रहकर प्रारंभिक शिक्षा से लेकर इंटर तक की शिक्षा प्राप्त की है. वहीं अब गांव की छात्राएं भी किसी से कम नहीं रह गयी है. छात्राएं भी अब पहले से अधिक संख्या में टॉपर बन रही है. सारण जिले की ओवर ऑली परिणाम में 60 फीसदी से अधिक छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है. कइ छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में हाल ही में राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव की सराहना की है. सारण जिले के छात्र-छात्राओं की सफलता पर कुलपति प्रो. प्रमेंद्र कुमार वाजपेयी, डीएम अमर समीर, एसपी डॉ कुमार आशीष आदि ने अपनी शुभकामना दी है. डीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने आगे अपने कैरियर पर फोकस करना होगा. वहीं कुलपति ने भी कहा है कि इंटर उत्तीर्ण करने के बाद जो भी छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए नामांकन कराएंगे उन्हें बेहतर सुविधा दी जाएगी.

ये है जिला के टॉप थ्री

कला

-आरती कुमारी, गांधी स्मार प्लस टू स्कूल, कोपा-470 अंक-सानिया कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय कसमर सोनपुर- 470 अंक-शिल्पी कुमारी, आरएन इंटर कॉलेज परसा गढ़-467 अंक-सरिता कुमारी, राजकीय इंटर प्लस टू स्कूल नहरपुर-462 अंक

वाणिज्य

-खुशबु कुमारी-आरएन इंटर कॉलेज परसा गढ़-467 अंक-नाहिदा परवीन, पीएन सिंह इंटर कॉलेज-466 अंक-कृतिका सिंह, डीबीडीएस कॉलेज कदना-463 अंक

विज्ञान

-आयुष कुमार, एचआर कॉलेज अमनौर-472 अंक-सिमरन कुमारी, इस्लामिया प्लस टू स्कूल-ओल्हनपुर-472 अंक-संस्कृति यादव, प्लस टू स्कूल परसा-469 अंक-सौम्या कुमारी, अवध इंटर कॉलेज मशरक-469 अंक-आस्था कुमारी, आरएन इंटर कॉलेज परसा गढ़-467 अंक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel