छपरा/तरैया. सारण पुलिस ने तरैया थाना क्षेत्र के हरपुर फरिदन गांव के चोरवा बर के समीप अपराध की साजिश रच रहे अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, एक स्कॉर्पियो वाहन और चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. इस संदर्भ में एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध अपराधी स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ चोरवा बर के समीप खड़े हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. सूचना के आधार पर अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और चार अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में पानापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर का स्व भरत चौहान का पुत्र विकाश कुमार, भोरहा का उपेंद्र सिंह का पुत्र आकाश कुमार, तरैया के शीतल पट्टी का बाके सिंह का पुत्र उज्वल कुमार तथा सीवान जिले के बसंतपुर थाना का तारकेश्वर सिंह का पुत्र संदीप कुमार उर्फ नन्हे है. वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टा, तीन कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक स्कॉर्पियो वाहन व तीन चोरी की मोटरसाइकिल जो नगर थाना और तरैया थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी. उसे बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरोह के दो अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है