रिविलगंज. थाना क्षेत्र के गोरिया छपरा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष से वृद्ध व्यक्ति सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए रिविलगंज सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया. घायल रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोरिया छपरा निवासी वृद्ध 60 वर्षीय हरि साह और उनकी पत्नी चिंता देवी तथा पुत्री 28 वर्षीय आरती देवी,17 वर्षीय अंजली कुमारी बताया गया है. घायल वृद्ध हरि साह ने बताया की घर आने जाने वाला रस्ते को पट्टीदार रोक लगा रहा है. जिसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है. सुबह में मेरी बेटी आरती देवी अपनी बच्ची को शौच कराने गयी तो अचानक लालबदन साह, शैलेश साह, मंटू साह लाठी डंडा व रड से प्रहार कर दिया. हमलोग बचाने गये तो उक्त लोगों ने मुझे व मेरी पत्नी तथा बच्ची को भी मारपीट कर घायल कर दिया. घायल ने रिविलगंज थाना में चार लोगों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. वही इस संबध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्षों से दो लोगों को जेल भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

