दाउदपुर/मांझी. मांझी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में नहरों और उपनहरों में वर्षों से सिंचाई का पानी नहीं आने से सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि बंजर होने के कगार पर है. इस समस्या को लेकर वीर सेनानी बाबू कुंवर सिंह के बैनर तले, भाई रणविजय सिंह उर्फ धड़का सिंह के नेतृत्व में दाउदपुर बाजार पर स्थानीय भू-स्वामियों के साथ बैठक कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. रणविजय सिंह ने बताया कि भरवलिया सबादरा माइनर नहर से जुड़े बागोइया, हर्षपुरा, बंगरा, जैतपुर, बनवार, बरेजा, शीतलपुर, धर्मपुरा, सोनिया आदि गांवों में कृषि कार्य बुरी तरह प्रभावित है. किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा नहर सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन अब तक पानी खेतों तक नहीं पहुंचा. सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व जल संसाधन विभाग को पत्र सौंपकर तत्काल नहरों में पानी बहाल करने की मांग की गयी है. मौके पर डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ मुन्ना सिंह, गजेंद्र सिंह, दयानंद सिंह सहित कई किसान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

