परसा. थाना क्षेत्र के बनौता मुकुंद गांव में बीते दिनों एक परीछावन कार्यक्रम के दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और चाकूबाजी हुई. इस हिंसक झड़प में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ परसा थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके आधार पर पुलिस ने करीब 40 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए परसा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बनौता मुकुंद गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में सनी कुमार, पिता दिलीप राम, विनोद कुमार, पिता प्रयाग राम, सूरज कुमार, पिता हरेन्द्र राम, बादल कुमार, पिता लालमोहन राम, रौशन कुमार, पिता शंकर राम शामिल है. इन सभी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. इस संबंध में परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गयी थी. अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और अन्य की तलाश जारी है. गांव में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है