सोनपुर. नयागांव के डुमरी बुजुर्ग फोरलेन के पास दर्जनों किसानो ने फर्जी बैनामा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि 19 फरवरी को मोहम्मद इकबाल नामक व्यक्ति ने स्थानीय सात किसानों की लगभग पांच बीघा ज़मीन किसी अन्य व्यक्ति से औने-पौने मूल्य पर बैनामा करवा लिया है. आरोप के अनुसार, बैनामा करने वाला व्यक्ति जमीन बेचकर फरार हो गया है. किसानों का कहना है कि कंपनियां अपने प्रोजेक्ट के लिए जमीन खरीदने के नाम पर फर्जी तरीके से किसी अन्य व्यक्ति से बैनामा करवा लेती हैं और फिर गुर्गों द्वारा जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है. किसान बताते हैं कि इस प्रक्रिया के बाद उन्हें अपनी जमीन औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर किया जाता है. किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि इन कंपनियों के लोग शस्त्रधारी अंगरक्षकों और बाउंसरों के साथ चलते हैं, जो किसानों को डराने-धमकाने का काम करते हैं. किसानों ने नयागांव थानाध्यक्ष से मिलकर जल्द कार्रवाई की मांग की और एक सम्मिलित आवेदन भी दिया. थानाध्यक्ष ने किसानों को आश्वासन दिया कि अंचलाधिकारी से सत्यापन के बाद इस मामले पर कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, किसानों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन भी इन कंपनियों और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने से बचता है. इस मामले में किसानों ने जिलाधिकारी और स्थानीय सांसद से हस्तक्षेप की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है