ePaper

saran news. तरैया बाजार में लगातार दूसरे दिन हटाया गया अतिक्रमण, प्रशासन से उलझे लोग

7 Dec, 2025 10:21 pm
विज्ञापन
saran news. तरैया बाजार में लगातार दूसरे दिन हटाया गया अतिक्रमण, प्रशासन से उलझे लोग

शनिवार को तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 पर तरैया- मुरलीपुर गंडक नहर के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया गया

विज्ञापन

तरैया. तरैया बाजार के स्थित एसएच 73 तरैया पोस्ट ऑफिस चौक, शिव मंदिर, तरैया-मसरख मोड़ तथा एसएच 104 तरैया-अमनौर मुख्य सड़क में अस्थायी रूप से गुमटी, कर्कट शेड, सीढ़ी, सेड को बलपूर्वक जेसीबी से तोड़ा गया. सीओ पंकज कुमार सिंह व एएसआइ अप्पू कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में दूसरे दिन रविवार को भी अतिक्रमण हटाये गये. बता दें कि शनिवार को तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 पर तरैया- मुरलीपुर गंडक नहर के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रशासन के द्वारा शुरू किया गया. गंडक नहर पुल के दोनों तरफ गुमटी, मछली दुकान, मीट दुकान, होटल, कपड़ा दुकान को सड़क किनारे से जेसीबी से तोड़कर हटाया गया. अतिक्रमण करने वालों पर लगेगा जुर्माना, होगी कार्रवाई अतिक्रमण हटाने के दौरान कहीं-कहीं अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन से भी उलझते देखे गये. जबकि सीओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद अगर पुनः अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जा किये गये तो जुर्माना के साथ साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अतिक्रमण हटाने को लेकर चार दिसम्बर को माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर तथा सार्वजनिक स्थलों पर सूचना चिपका दिया गया था. ताकि लोग अपने – अपने शेड,कर्कट समेत अन्य सरकारी जमीनों को अतिक्रमित को मुक्त कर दे. सूचना व माइकिंग के 48 घंटे बाद प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई प्रारम्भ की गयी है. बिहार सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान का यह एक हिस्सा है. सरकार का सख्त निर्देश है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा अब किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किये जाएंगे. हालांकि इस अतिक्रमण हटाओ अभियान से कुछ लोग राहत बता रहे है तो दुकानदारों में आक्रोश भी देखा गया. सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाये जाने से आमलोगों में खुशी का माहौल है. अब आमलोगों को जाम से मुक्ति मिलने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Shashi Kant Kumar

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें