22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : सारण में एक अप्रैल से स्कूली बच्चों के लिए इ-रिक्शा और ऑटो प्रतिबंधित

Chhapra News : सारण में एक अप्रैल 2025 से स्कूली बच्चों को ऑटो रिक्शा और इ-रिक्शा से स्कूल ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है, जो बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि के कारण लिया गया है.

छपरा. सारण में एक अप्रैल 2025 से स्कूली बच्चों को ऑटो रिक्शा और इ-रिक्शा से स्कूल ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है, जो बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि के कारण लिया गया है. जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में कार्रवाई करने का आदेश दिया था. डीएम के आदेश के बाद एक आदेश जारी कर दिया गया है और सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. इस आदेश का अवहेलना करने पर स्कूल संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

राज्य विकास आयुक्त के आदेश पर शुरू हुई कार्रवाई

यह निर्णय राज्य के विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया था, जिसमें बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गयी है. परिवहन विभाग, बिहार सरकार की ओर से जारी अधिसूचना सं.-06/विविध (ई.रिक्शा)-07/2015-परिवहन के अनुसार, अब से ई-रिक्शा और ई-कार्ट का उपयोग स्कूली बच्चों के परिवहन में नहीं किया जाएगा. इस आदेश को लेकर 21 जनवरी 2025 को विभिन्न माध्यमों से म विस्तृत सूचना प्रकाशित की गई थी, लेकिन इसके बावजूद कई स्थानों पर इन वाहनों का इस्तेमाल बच्चों के परिवहन के लिए किया जा रहा था, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई थी. बिहार पुलिस मुख्यालय ने भी पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस आदेश को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए संबंधित पक्षों जैसे विद्यालय प्रबंधन, अभिभावक, और ट्रांसपोर्ट प्रबंधन को सूचित करें. इसके साथ ही, आदेश के पालन की स्थिति पर रिपोर्ट भी पुलिस मुख्यालय को भेजी जाये.

क्या कहते हैं अधिकारी

जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश जारी कर दिया गया है वह किसी भी परिस्थिति में ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा का उपयोग बच्चों को स्कूल ले जाने और ले जाने के लिए नहीं करेंगे. ऐसी सूचना या फोटो या वीडियो मिलती है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

विद्यानंद ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण

क्या कहते हैं जिला परिवहनपदाधिकारी

जिलाधिकारी से आदेश प्राप्त हुआ है और ऐसे ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा पर नजर रखी जा रही है निश्चित तौर पर कानूनी कार्रवाई होगी. स्कूल संचालकों को सूचित कर दिया गया है.कमर आलम, जिला परिवहन पदाधिकारी ,सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel