बनियापुर. शनिवार को वासंतिक नवरात्र के अष्टमी तिथि को लेकर श्रद्धालुओं ने मां के अष्टम स्वरूप महागौरी की पूजा वैदिक-मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधि-विधान के साथ किया. इस दौरान मुख्य बाजार स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में प्रातःकाल के आरती और पूजन में भाग लेने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. वाराणसी से पधारे आचार्य संजीव दुबे एवं उनके सहयोगी श्यामानंद जी की देख-रेख में पूजन कार्य चल रहा है. जहां दुर्गा सप्तसती की लयबद्ध पाठ से मंदिर परिसर सहित आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि रविवार को नवरात्रि के अवसर पर गढ़देवी परिसर में कन्या पूजन का भी आयोजन किया जायेगा. जिसके बाद हवन का कार्यक्रम संपन्न होगा. नवरात्रि के अवसर पर गढ़देवी मंदिर और बगल में ही स्थित हनुमान मंदिर को भी भब्य और आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मंदिर परिसर को आधुनिक लाइट से सजाया गया है. जो रात्रि में अनुपम छटा बिखेर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

