छपरा. सारण जिला पुलिस में विभागीय अनुशासन एवं पारदर्शिता बनाये रखने के लिए कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार, आचरणहीनता पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी, कर्मी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पुअनि सुभाष कुमार पासवान, थानाध्यक्ष, रिविलगंज थाना को राज्य सूचना आयोग के आदेशों की अवहेलना, बार-बार सुनवाई में अनुपस्थिति एवं स्पष्टीकरण न देने के कारण तत्काल प्रभाव से पुलिस केन्द्र, सारण वापस किया गया है तथा इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गयी है. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि इस संदर्भ में तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. साथ हीं पुनि कामेश्वर प्रसाद, थानाध्यक्ष दरियापुर थाना को विगत चार माह में एक भी लंबित कांड की समीक्षा न करने, बिहार पुलिस मुख्यालय एवं जिला स्तर पर दिए गए निर्देशों की अवहेलना करने तथा अपराध समीक्षा बैठकों में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से पुलिस केन्द्र सारण वापस किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

