छपरा. हर साल की तरह इस बार भी बिहार दिवस के मौके पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं और किए जायेगे भी. जिला प्रशासन द्वारा इससे जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बिहार दिवस के मौके पर जिले में खेलकूद, प्रभातफेरी, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी, संस्कृति कार्यक्रम, मैराथन दौर, स्टॉल, रंगोली प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. बिहार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने उप विकास आयुक्त को जिम्मेवारी सौंप दी है. संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. इस बार बिहार दिवस कार्यक्रम उन्नत बिहार विकसित बिहार की थीम पर आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य राज्य की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, सतत विकास व उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं को उजागर करना है. बिहार दिवस के मौके पर समाहरणालय स्थित सभी सरकारी कार्यालयों की साज सज्जा नीले रंग की रोशनी से कर दी गयी है. इसके अलावा सभी अनुमंडल, प्रखंड, अंचल कार्यालय सहित सभी सरकारी भवनों को लाइटिंग से सजाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

