छपरा. नगर निगम की अचानक बदली कार्यशैली से छपरा की जनता हैरान है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या यह वही अधिकारी और कर्मी हैं, जो पहले सप्ताह में कभी-कभार ही नजर आते थे. अब हर वार्ड में युद्धस्तर पर सफाई अभियान चल रहा है. दरअसल, यह बदलाव बीते गुरुवार को जिलाधिकारी के साथ नगर निगम अधिकारियों की बैठक का परिणाम है, जिसमें जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही पाए जाने पर नगर निगम के दो अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी और कार्रवाई की तलवार लटका दी. इसके बाद नगर निगम में हड़कंप मच गया है. अधिकारी से लेकर सफाई कर्मचारी और सफाई एजेंसी तक सभी तेजी से काम करते दिख रहे हैं. पिछले 48 घंटे में नगर निगम ने आधा दर्जन बड़े नालों की सफाई की है. निकाले गये कूड़े में अधिकांश पॉलिथीन और प्लास्टिक के सामान थे, जिन्हें लोग नालों में सीधे फेंक रहे थे. अधिकारियों ने इस पर रोक लगाने की आवश्यकता बतायी है. साथ ही, शहर की 30 से अधिक सड़कों की भी जल जमाव और सफाई की गयी है. वहीं नवीन स्थिति को लेकर नौ जुलाई को नगर निगम बोर्ड की बैठक बुलायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है