तरैया. बिहार दिवस के मौके पर शनिवार को प्रखंड के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और प्रभातफेरी का आयोजन किया. स्कूली छात्र-छात्राओं ने बिहार की पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर बिहार गाथा की सुंदर प्रस्तुति दी. शाहनेवाजपुर स्थित नेशनल एकेडमी के छात्रों ने विद्यालय परिसर से पारंपरिक बिहार वेशभूषा में जय बिहार जय बिहारी के नारे लगाते हुए प्रभातफेरी में भाग लिया. इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक पवन कुमार शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार अपना 113वां स्थापना दिवस मना रहा है. 22 मार्च 1912 को बिहार को नए राज्य के रूप में स्थापित किया गया और पटना को इसकी राजधानी बनाया गया. उन्होंने बताया कि बिहार का हस्तशिल्प, लोक कलाकृतियाँ और सांस्कृतिक धरोहरें आकर्षण का केंद्र हैं. इस अवसर पर बच्चों को बिहार दिवस के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रभातफेरी और नुक्कड़ नाटक में विद्यालय के प्रबंधक पवन कुमार शर्मा, प्राचार्य बलराम कुमार साह, गजेन्द्र सिंह, मंजीत सिंह, अनूप कुमार, सोनू कुमार, रोहित कुमार, सुनीता देवी, राजवर्धन राज, आयुष कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, जितेश कुमार, कविता, लक्ष्मी, सुष्मिता, मोसरत, शिवम, शम्स, आराध्या, प्रियांशू, आतिका, इशांत, सुजाता, जिया, अनीशा, अजीम, सुप्रिया और अन्य बच्चे शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

