तरैया प्रखंड मुख्यालय परिसर से तीन जून विश्व साइकिल दिवस के मौके पर तरैया बीडीओ विभु विवेक के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गयी. बीडीओ विभु विवेक ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में तीन जून विश्व साइकिल दिवस के मौके पर बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी. स्कूली छात्र-छात्राओं ने विश्व साइकिल दिवस पर प्रखंड मुख्यालय से मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकली जो प्रखंड मुख्यालय, तरैया थाना,रेफरल अस्पताल, रामकोला होते हुए पुनः मुख्यालय पहुंची. स्कूली बच्चों ने पृथ्वी के लिए वोट करें, लोकतंत्र के लिए वोट करें की नारे लगाते निकले.
नगरा में मतदाता जागरुकता रैली में युवाओं ने दिखाया अपना जोश
नगरा. विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मंगलवार को नगरा प्रखंड क्षेत्र में वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी थीम के तहत मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का उद्देश्य आम जनता, विशेषकर युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना था. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुभव कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रैली प्रखंड कार्यालय परिसर से शुरू होकर नगरा प्रखंड क्षेत्र तुजारपुर पंचायत के मुखिया अमित कुमार सहित अन्य ने शामिल होकर बाजार होते हुए विभिन्न पंचायत में किया गया. रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में मतदाता जागरूकता से जुड़े स्लोगन लेकर लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए प्रेरित किया. बीडीओ अनुभव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी जरूरी है. पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता जैसे संदेशों के साथ साइकिल रैली का आयोजन एक सराहनीय पहल है. रैली में बड़ी संख्या स्थानीय जनप्रतिनिधि, युवा सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है