छपरा. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में शुक्रवार को राहुल और तेजस्वी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ता दरभंगा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द के प्रयोग पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे. कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा महागठबंधन के नेताओं का पुरजोर विरोध किया गया. जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री के माता जी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने की जितनी निंदा की जाये कम है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के ही नहीं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं. उन्होंने कहा कि यह कृत्य भारतीय संस्कृति को कलंकित करने वाली और मातृशक्ति का अपमान करने वाला है. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शुभम वर्मा ने कहा कि इस हरकत से जाहिर होता है कि बिहार में फिर जंगल राज लाने का प्रयास किया जा रहा है. इस बार जनता दोनों युवराज को सबक सिखायेगी. मौके पर ओम कुमार सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र साह, कमल किशोर सिंह, अर्द्धेन्दु शेखर, चरण दास, शांतनु सिंह, बलवंत सिंह, भारत मांझी, चंदू जी, राजेंद्र कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी राजीव तिवारी, राकेश साह, प्रिंस गुप्ता, सूर्यश श्रीवास्तव, चंदन कुमार गुप्ता, कृष्ण कन्हैया, अंकित मिश्रा, प्रिंस सोनी, जुली गुप्ता, सनी कुमार ब्याहुत, रवि कुमार, कंचन गुप्ता, पंकज कुमार, आलोक कुमार, पिन्टु सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

