दिघवारा. प्रखंड के त्रिलोकचक पंचायत के बलदेव उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल शीतलपुर द्वारा पीएम सूर्य घर के अंतर्गत मुफ्त बिजली योजना का कनेक्शन दिलाने के लिए कैंप लगाया गया. कैंप का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप सिंह व मुखिया गुड्डेश्वर सिंह गुड्डू ने किया. इस अवसर पर 16 लोगों ने सोलर कनेक्शन लेने के लिए आवेदन दिया. एसडीओ (विद्युत) फिरोज अंसारी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है. उन्होंने कहा कि घरेलू बिजली उपभोक्ता अपने मकान की छत पर सोलर प्लांट लगाकर अपनी आवश्यकता के अनुरूप बिजली प्राप्त कर सकते हैं. इस प्लांट को लगाने के लिए सरकारी अनुदान भी मिलेगा. एक किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने पर 30 हजार, दो किलो वाट पर 60 हजार और तीन किलोवाट पर 78 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा.
एसडीओ ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग सोलर प्लांट लगाने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और इस योजना से उपभोक्ताओं को बहुत आर्थिक फायदा है. इस अवसर पर जेई राजेश रंजन, रंधीर कुमार आदि कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

