तरैया. शनिवार को सम्राट अशोक महान के जन्मोत्सव के मौके पर तरैया बाजार में भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली की अध्यक्षता डॉ त्रिलोकी नाथ सिंह और राजकुमार कुशवाहा ने की. इस रैली का मुख्य उद्देश्य सम्राट अशोक के जीवन दर्शन और उनके द्वारा किये गये सामाजिक, धार्मिक व प्रशासनिक सुधारों के प्रति लोगों को जागरूक करना था. रैली में शामिल लोग पोस्टर, बैनर और नारों के माध्यम से सम्राट अशोक के शांति, अहिंसा और धर्म प्रचार के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे. रैली में उपस्थित लोगों ने सम्राट अशोक के महान योगदान और उनके सिद्धांतों को उजागर किया, जो आज भी हमारे समाज में प्रासंगिक हैं. जागरूकता रैली के बाद उनके समर्थक गाड़ियों के एक भव्य काफिले के साथ पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्राट अशोक का जन्मोत्सव मनाने के लिए रवाना हुए. वहां पर बड़े धूमधाम से सम्राट अशोक का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. कार्यक्रम में प्रेमचंद सिंह, डॉ केशव कुमार, विनेश्वर सिंह, कृष्णा कुमार सिंह, अमिरका सिंह, धर्मेश सिंह, पारन सिंह, श्यामा सिंह, धनेश्वर सिंह उर्फ नेता जी समेत कई अन्य समर्थक भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है