गोपालगंज. जल-जीवन-हरियाली को बचाने के उद्देश्य से लोक कल्याण सेवा आश्रम, गोपालगंज के कलाकारों द्वारा बैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा दुबौली मुख्य चौक, रेलवे स्टेशन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी. इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने जल संरक्षण, हरियाली बचाने और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति आम जनता को जागरूक किया. गौरतलब है कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कलाकारों ने अपने नाटक के मंचन के दौरान जल-संकट से बचाव के उपायों और पर्यावरण सुरक्षा के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया. साथ ही, उन्होंने जनता से जल संरक्षण और पौधारोपण को प्राथमिकता देने की अपील की. नाटक में दिखाया गया कि यदि हम जल और हरियाली को नहीं बचायेंगे, तो भविष्य में इसके गंभीर दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. इस प्रस्तुति को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुटे और उन्होंने कलाकारों के प्रयास की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

