दिघवारा. इमाम हुसैन की शहादत का पर्व मुहर्रम के अवसर पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से ताजिया जुलूस निकाली गयी. सभी ताजिए को कर्बला की भूमि पर सुपुर्द ए खाक कर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया. कई झांकियां सजाकर ढोल, ताशा व डंकों के साथ लाउडस्पीकर की शोर के बीच जुलूस निर्धारित मार्गो पर गूंजती रही. शंकरपुर रोड में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष को लेकर इस बार मुहर्रम में ताजिया जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे. सोनपुर एसडीपीओ प्रीतेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को मुस्तैद देखा गया. ताजिया जुलूस भ्रमण के दौरान ट्रेनी एसडीपीओ मो.फैजल चांद, सीओ मिट्ठू प्रसाद, बीडीओ अमरनाथ, थानाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार मिश्रा, अपर थानाध्यक्ष राजकुमार, एसआइ अमृता कुमारी, लवली कुमारी,वीरेंद्र कुमार यादव, उपेंद्र राय आदि मुस्तैद दिखें. दिघवारा प्रखंड के हराजी, शीतलपुर, बस्तीजलाल, मानूपूर समेत नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना थाना, रेपुरा, बगहीं, शंकरपुर रोड, बसतपुर, बरबन्ना आदि जगहों से आकर्षक ताजियों के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. पूर्व निर्धारित स्थलों से ताजिया जुलूस गुजरते हुए सैदपुर के गांधी मैदान स्थित कर्बला के भूमि पर ताजियों को सुपूर्द ए खाक किया गया, जहां मुस्लिम भाइयों ने इबादत किया. विभिन्न इमामबाड़ो से निकली ताजियों के अखाड़ा के खिलाड़ियों के करतब को देखने के लिए दूर-दूर से भारी संख्या में लोग जुटे थे. इस अवसर पर नफीस खान, असलम बुखारी, शमशेर अंसारी, डॉ. जेड अहमद, शब्बीर हुसैन, मो.सादिक हुसैन, डॉ आफताब आलम, मो शब्बीर, मंसूर आलम, एजाज खां,मो मनव्वर आलम, मो. मुन्ना, सोनू, मोनू, नसीम अहमद, फिरोज आलम, आजाद हुसैन सरीखे सैकड़ों लोग एक दूसरे को सहयोग करते देखे गये. विभिन्न अखाड़ों में हिंदू भाईयों को भी सक्रिय देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

