मकेर. गोरखपुर एयरपोर्ट पर डीएससी जवान जितेंद्र सिंह ने ड्यूटी के दौरान मौत के बाद शुक्रवार के शाम उनकी शव पैतृक आवास पहुंची. अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. वही शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की चीख पुकार से महौल गूंज उठा. मृतक जवान मकेर थाना क्षेत्र के तारा आमनौर तख्त गांव निवासी जितेंद्र सिंह है. मृतक चार भाई है. चारो भाई सैनिक में कार्यरत है. घटना गुरुवार की सुबह करीब चार बजे गोरखपुर एयरपोर्ट की है. परिजनों ने बताया कि गत 22 जुलाई को छुटी पर घर आये थे. छूती पूरी होने पर एक पुत्र को साथ लेकर मंगलवार को ड्यूटी पर लौट गया. पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री को घर पर छोड़ दिया ताकि घर की पूजा चढ़ाना था. तब तक गुरुवार को मौत की खबर परिजनों को मिली. मौत की खबर मिलते ही पत्नी सीमा देवी, पुत्र प्रेम कुमार व रितिक कुमार तथा पुत्री मुस्कान कुमार, भाई अवध बिहारी सिंह, नवल किशोर सिंह, हरेन्द्र सिंह का रो रो कर बुरा हाल था. शव पहुंचते ही बीडीसी प्रतिनिधि जय नारायण प्रसाद, नूर मोहम्मद पहुंच परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

