सोनपुर. अनुमंडल मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को एसडीओ स्निग्धा नेहा की अध्यक्षता में मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक डीएसपी प्रीतेश कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी रामजी पासवान, नगर परिषद अध्यक्ष अजय साह, जिला परिषद सदस्य सुनील राय, जद यू नेता आनंद किशोर सिंह, चन्देश्वर प्रसाद भारती, पूर्व वार्ड पार्षद राजीव कुमार सिंह, लगनदेव राय, मोहम्मद सलीम, एजाज, सुनील कुमार श्रीवास्तव, विश्व नाथ सिंह सहित अनुमंडल क्षेत्र दरियापुर, दिघवारा, सोनपुर प्रखंड के पदाधिकारीगण, वही विभिन्न थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष सहित पंचायत प्रतिनिधि व समाज सेवी मौजूद थे. बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाने की अपील एसडीओ ने की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में आई अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. न ही उसे फॉरवर्ड करना है. सोशल मीडिया पर प्रशासन की नजर रहेगी. भ्रामक सूचना प्रचारित प्रसारित करने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई होगी. मुहर्रम को लेकर विभिन्न अखाड़ों के अध्यक्ष से जुलूस के लिए निर्धारित रूट की जानकारी ली गयी. जुलुस के दौरान डीजे साउंड का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिये गये. बाईकर्स गैंग पर निगरानी रखने का निर्देश एसडीपीओ ने मौजूद थानाध्यक्ष को दिया. सोनपुर के शिकारपुर, परमानंदपुर, दिघवारा के चकनूर, गोसाईपुर सहित दरियापुर के कई ईलाको पर विशेष रूप से निगरानी पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

