20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : युवक ने सरेराह आठ लोगों को मारा चाकू, गुस्साये ग्रामीणों ने कर दी पिटाई, हुई मौत

Saran News : थाना क्षेत्र के डीह छपिया गिरि टोला में शनिवार की रात एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर महिला और बच्चे समेत आठ लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गिरि टोला की घटना, मानसिक विक्षिप्त था आरोपितनोट: फोटो नंबर 10 सीएचपी 22 है. कैप्शन होगा- घटनास्थल का निरीक्षण व जानकारी लेते ग्रामीण एसपी संजय कुमार

नोट: फोटो नंबर 10 सीएचपी 23 है. कैप्शन होगा- घायल से सदर अस्पताल में पूछताछ करते वरीय एसपी डॉ. कुमार आशीष

प्रतिनिधि, तरैया. थाना क्षेत्र के डीह छपिया गिरि टोला में शनिवार की रात एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर महिला और बच्चे समेत आठ लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस हमले से गांव में अफरातफरी मच गयी और लोग दहशत में घरों में छुपने लगे. घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मशरक लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहां से दो की हालत गंभीर देख उन्हें पीएमसीएच, पटना भेजा गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने विक्षिप्त की जमकर पिटाई कर डाली. जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंपा

हमले के बाद ग्रामीणों ने आरोपित युवक को पकड़ लिया और जबरदस्त पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया, आरोपित की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बिट्टू तिवारी (35 वर्ष) के रूप में हुई है. पिटाई से घायल आरोपित को पहले तरैया रेफरल अस्पताल, फिर छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. आरोपित की मानसिक स्थिति को लेकर उसके परिजन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाये हैं. वहीं घटना में घायल लोगों में अनिता गिरि (52), पत्नी लालबाबू गिरि, सोनू गिरि (17), पुत्र श्रीभगवान गिरि, उमा कुंवर (45), पत्नी सच्चिदानंद गिरि, सावरिया देवी (65), पत्नी झिंगन महतो, नेहा देवी (25), पत्नी विकास महतो सुनीता देवी, पत्नी पंकज महतो (सहवा) शामिल थे. घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. वहीं ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से पूछताछ की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था और शनिवार शाम को घर से निकला था. वह चार किलोमीटर दूर डीह छपिया गांव पहुंचा और बिना किसी उकसावे के अचानक चाकूबाजी शुरू कर दी. ग्रामीण सुजीत कुमार ने बताया कि उनकी फुआ राखी बांधने आई थीं और घर के बाहर बात कर रही थीं, तभी आरोपी ने चार-पांच बार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. आरोपित की मौत के मामले में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel