21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : दिघवारा थाना पर आक्रोशित भीड़ ने किया पथराव, कई पुलिसकर्मी चोटिल

Chhapra News : थाना क्षेत्र के खादी भंडार के समीप शनिवार को होली मना रहे लोगों के खिलाफ शिकायत मिलने पर समझाने गयी पुलिस टीम व स्थानीय लोगों में झड़प हो गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दिघवारा. थाना क्षेत्र के खादी भंडार के समीप शनिवार को होली मना रहे लोगों के खिलाफ शिकायत मिलने पर समझाने गयी पुलिस टीम व स्थानीय लोगों में झड़प हो गयी. पुलिस ने लोगों को शांति से होली मनाने की अपील की, लेकिन कुछ लोग इसके लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी और पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने लायी, जिसमें से कुछ लोग शराब के नशे में पाये गये.

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने जब शांति की अपील की, तो कुछ लोग पुलिस से उलझने लगे. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस से दुर्व्यवहार किया और एक वाहन का शीशा भी तोड़ दिया. पुलिस की कार्रवाई के बाद 50 से 60 की संख्या में लोग थाना पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से हाथापाई की. इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने थाना पर पथराव भी किया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सीएचसी दिघवारा भेजा गया. घटना के बाद नवनियुक्त एसडीपीओ प्रीतेश कुमार, बीडीओ अमरनाथ, सीओ मिट्ठू प्रसाद सहित कई थानों की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. वहीं पुलिस ने थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में राधा कृष्ण, सोनू कुमार, श्यामलाल पासवान, हरेंद्र सिंह, कल्लू कुमार, सत्येंद्र कुमार, भोला कुमार, देवा कुमार, रितिक कुमार और कन्हाई कुमार सहित 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel