मढ़ौरा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकहा पूर्वी में ढाई सौ बच्चों की पढ़ाई के लिए केवल दो कमरे उपलब्ध हैं. इस विद्यालय के भवन निर्माण की स्वीकृति तो मिल गयी थी, लेकिन अब तक इसका निर्माण नहीं हो सका है. जबकि अब कक्षा एक से लेकर आठ तक की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. विद्यालय नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या छह के शहर क्षेत्र में स्थित है, लेकिन इस विद्यालय भवन के निर्माण में न तो किसी अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि ने कोई ध्यान दिया है. न ही किसी ने इसे प्राथमिकता देते हुए इस दिशा में कदम उठाये हैं.प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या ढाई सौ के आसपास है और वर्तमान में तीन शिक्षकों के सहारे इन बच्चों का पठन-पाठन हो रहा है. एक सहायक शिक्षक ने कहा कि इस संबंध में प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों को जानकारी दी गयी थी, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस विद्यालय परिसर में जो पुराना जर्जर भवन खड़ा है, वह भी बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है. दीवारें टूट चुकी हैं, और बच्चों के भाग जाने का खतरा भी बना रहता है. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा और बेहतर शिक्षा की सुविधा के लिए नया भवन बनवाना अत्यंत आवश्यक हो गया है.
क्या कहते हैं बीइओ
इस संबंध में बीइओ ने कहा कि जर्जर भवन हैं, इसकी जानकारी हैं. समस्या से विभाग को अवगत कराया गया हैं, फिर इस दिशा में प्रयास किया जायेगामदन मोहन साह, बीइओ मढ़ौरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है