21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : सोनपुर पूर्वोत्तर रेलवे कॉलेज का अधिग्रहण शुरू

Chhapra News : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मंगलवार से सोनपुर स्थित पूर्वोत्तर रेलवे कॉलेज के भवन का अधिग्रहण शुरू कर दिया. यह कॉलेज पिछले कई वर्षों से रेलवे की जमीन पर बने भवन में संचालित हो रहा था.

सोनपुर. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मंगलवार से सोनपुर स्थित पूर्वोत्तर रेलवे कॉलेज के भवन का अधिग्रहण शुरू कर दिया. यह कॉलेज पिछले कई वर्षों से रेलवे की जमीन पर बने भवन में संचालित हो रहा था. रेलवे प्रशासन ने पहले ही कार्य विस्तार के लिए भवन खाली करने का अल्टीमेटम दिया था और न्यायालय में दर्ज मुकदमे में भी रेल प्रशासन ने जीत हासिल की थी. हालांकि, कॉलेज प्रबंधन ने बार-बार छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस भवन में पठन-पाठन जारी रखने की मांग की थी. एक महीने पहले इस मुद्दे को लेकर आंदोलन भी किया गया था. इसके बावजूद, भवन खाली नहीं करने के बाद रेलवे ने भवन का अधिग्रहण शुरू कर दिया है. मंगलवार को रेलवे प्रशासन ने कुछ कमरों को बंद भी कर दिया.

स्नातक सत्र की कुछ परीक्षाएं इस समय हैं जारी

स्नातक सत्र की कुछ परीक्षाएं इस समय जारी हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भवन के कुछ कमरों को खाली छोड़ दिया है ताकि परीक्षाएं सुचारू रूप से आयोजित हो सकें. रेलवे प्रशासन ने कॉलेज प्रबंधन से बार-बार आग्रह किया है कि वे कॉलेज को किसी अन्य भवन में शिफ्ट करें. अब चर्चा यह है कि कॉलेज प्रबंधन भी इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की योजना बना रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel