22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : कुआरी रिंग बांध के नीचे पानी में डूबने से युवक की मौत

गंडक नदी के सारण तटबंध कुआरी रिंग बंध के नीचे पानी में डूबने से एक युवक की मौत की हो गयी. घटना बीते बुधवार की संध्या का है.

अमनौर. गंडक नदी के सारण तटबंध कुआरी रिंग बंध के नीचे पानी में डूबने से एक युवक की मौत की हो गयी. घटना बीते बुधवार की संध्या का है. डूबे युबक का शव देर रात्रि तक ग्रामीणों द्वारा पानी मे ढूढा गया परन्तु नही मिल पाया था. गुरुवार की सुबह परिजन रिंग बांध के नीचे पहुंचे तो शव ऊपर तैरते हुए मिला. शव मिलने की खबर से गांव में हाहाकार मच गया. मृतक युवक धर्मपुरजाफर पंचायत स्थित कुआरी गांव के रंजीत तिवारी का 14 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार बताया गया है. शव को देखने के लिए लोगो की हुजूम जुट गयी. सूचना मिलते ही मौके पर अमनौर पुलिस अंचलाधिकारी अजय कुमार पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गये. ग्रामीणों द्वारा शव को बाहर निकाला गया. पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतक दो भाई में बड़ा था. हाई स्कूल परशुरामपुर के नौंवी कक्षा का छात्र था. इनके मौत से परिजनों में दुःखो का पहाड़ टूट पड़ी है. माता रंजना देवी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. युवक के पिता विदेश है जीविका के लिए गये हुये है. घटना के सम्बंध में परिजनों का कहना है कि युवक स्कूल से घर आया हुआ था. इनका गाय रिंग बांध के पास चरने के लिए बंधा हुआ था. इनके गाय को वायरल लम्पि बीमारी हो गयी थी. जिसका उपचार के लिए घर पर डॉक्टर आये हुए थे. मां के साथ मवेशी के लाने चल दिया. मवेशी को खोल कर ला रहा था. लेकीन मां घर आ गयी और वह उधर ही रह गया. परिजन देर शाम तक ढूढने मे लगे रहे लगे. तभी रिंग बांध किनारे उसका चप्पल दिखा. लोग पानी मे काफी देर तक ढूढते रहे पर नही मिला. सुबह जब पानी से ऊपर शव आया तो मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel