डोरीगंज/छपरा. डोरीगंज थाने की पुलिस ने झंगा चौक पर चेकिंग के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब से लदी एक सीएनजी टेपों जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि शनिवार को झंगा के पास चेकिंग के दौरान छपरा की ओर से आ रही एक टेपों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर चालक ने वाहन को डोरीगंज की ओर तेजी से भगाना शुरू कर दिया. संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया. भागते समय चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और टेम्पो थाने के समीप पलट गयी. पुलिस ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाल वाहन की तलाशी ली, जिसमें आठ कार्टून में कुल 384 बोतल शराब बरामद हुई. जब्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य करीब एक लाख 20 हजार रुपये है. गिरफ्तार चालक की पहचान पहलेजा थाने के कसमर निवासी ओम प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार यह खेप उत्तर प्रदेश से सोनपुर ले जायी जा रही थी. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

