छपरा. स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैक्स बढ़ाने के निर्णय के विरोध में छपरा की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला गया. व्यावसायी श्याम बिहारी अग्रवाल ने पैदल मार्च करते हुए बताया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत से आयातित कई उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने के निर्णय का हम कड़ा विरोध करते हैं. यह निर्णय न केवल हमारे देश के व्यापारियों और उद्योगपतियों के हितों को नुकसान पहुंचायेगा, बल्कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को भी प्रभावित करेगा. हमारी मांग है कि अमेरिकी सरकार अपने इस निर्णय को तुरंत वापस ले और भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिये काम करे. हमें विश्वास है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में सुधार हो सकता है, अगर दोनों देश मिलकर काम करें. हमारी आपत्ति के मुख्य रूप से यह निर्णय हमारे देश के निर्यात पर बहुत बुरा प्रभाव डालेगा, हमारे देश के व्यापारियों और उद्योगपतियों को आर्थिक नुकसान होगा,दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त सह संयोजक हर्षुल ब्रजेश ने कहा हमें स्वदेशी को अपनाना होगा और वोकल फॅार लोकल को आगे बढ़ाना होगा तथा अमेरिकन समानों का बहिष्कार करना होगा. पैदल मार्च में सभी ने नारे लगाये. स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ, दुध दही के देश में पेप्सी कोला नाली में आदि तरह-तरह के नारे लगाए गये. पैदल मार्च में मुख्य रूप से प्रसिद्ध व्यावसायी श्याम बिहारी अग्रवाल, स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त सह संयोजक हर्षुल ब्रजेश, जिला संयोजक जय वर्धन साहू, स्वावलंबी भारत अभियान प्रान्त सह संयोजक यशराज वर्धन अधिवक्ता, सत्य प्रकाश वर्मा, अनिरुद्ध सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, विजय सिंह, जितेन्द्र कुमार, करण आदि के साथ सैंकड़ो छपरा वासी शामिल हुये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

