सोमवार को नौ सौ से अधिक मरीजों का हुआ निबंधन शिशु विभाग में वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या अधिक नोट:फोटो नंबर 11 सीएचपी 18 हैं कैप्सन होगा – निबंधन काउंटर पर जुटी भीड़ प्रतिनिधि, छपरा. उमस भरी गर्मी और मौसम में बदलाव के बीच सोमवार को सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गयी. अस्पताल के ओपीडी में कुल नौ सौ से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे. इनमें से सबसे अधिक मरीज मेडिसिन विभाग और शिशु विभाग में देखे गये. सोमवार को मेडिसिन विभाग में विशेषकर बुजुर्ग मरीजों की भीड़ रही, जिनमें हार्ट संबंधी समस्याओं और वायरल बुखार के केस अधिक थे. विभाग में भीड़ और सीमित समय के कारण करीब 50 से अधिक मरीज डॉक्टर तक नहीं पहुंच पाये और बिना इलाज कराये वापस लौट गये. शिशु विभाग में वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ी शिशु विभाग में वायरल फीवर और मौसमी बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उमस भरे मौसम में छोटे बच्चों के साथ इलाज के लिए आ रहे परिजनों को लंबी लाइन और इंतजार का सामना करना पड़ा. अल्ट्रासाउंड विभाग में प्रतिदिन सिर्फ 20 मरीजों का ही पंजीकरण हो रहा है, जिससे कई मरीजों की जांच समय पर नहीं हो पा रही. शनिवार को जांच के लिए पहुंचे कई मरीज सोमवार को भी अल्ट्रासाउंड नहीं करा पाये और उन्हें फिर से इंतजार करना पड़ा. हालांकि कुछ इमरजेंसी मरीज़ो का भी जांच किया गया. निबंधन काउंटर पर घंटों की मशक्कत सुबह नौ बजे काउंटर खुलने से पहले ही मरीज लंबी कतार में खड़े हो जाते हैं. उमस भरी गर्मी में घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद पर्ची मिलती है, लेकिन भीड़ के कारण कई मरीज दोबारा लाइन में लगने के झंझट और थकान से परेशान होकर इलाज कराये बिना ही वापस लौट रहे हैं. सभी विभागों मे समयानुसार चिकित्सक पहुंच गये थे. मेडिसिन, हड्डी, शिशु समेत सभी विभाग मे चिकित्सक मरीज़ो की भीड़ क़ो ध्यान मे रखते हुए 9:15 तक आ गये थे. लेकिन दोपहर के शिफ्ट मे बचे मरीज़ो क़ो शाम के शिफ्ट मे देखा गया लेकिन फिर भी कई मरीज़ निराश लौट गये. अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि भीड़ को देखते हुए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

