दिघवारा. रामनवमी के मौके पर प्रखंड के सिद्ध शक्तिपीठ मां अंबिका भवानी मंदिर आमी में रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां अंबिका के दर्शन किये. मंदिर के चप्पे-चप्पे पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही और प्रशासन व पुलिस को इसे नियंत्रित करने में कठिनाई हुई. दिनभर गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं का विश्वास नहीं डिगा और मंत्रों व जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा. मध्य रात्रि से ही श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए जुटने लगे थे और नवमी तिथि शुरू होते ही भीड़ बढ़ गयी. पुलिस ने मंदिर में बैरिकेटिंग की थी और भक्तों को नियंत्रित करने के लिए ड्रॉप गेट लगाये गये थे. इसके बावजूद, श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए घंटों पंक्तिबद्ध होना पड़ा. मंदिर न्यास समिति और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. श्रद्धालुओं ने हवन में भी हिस्सा लिया और स्वाहा के उद्घोष से मंदिर परिसर गूंज उठा. इसके अलावा, कन्या पूजन कर श्रद्धालुओं ने दान भी किया और ब्राह्मणों व कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया. मंदिर के आसपास की दुकानों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई, जहां वे पूजन सामग्री, प्रसाद, चुनरी, नारियल आदि की खरीदारी करते दिखे. दिनभर श्रद्धालुओं का जुटना जारी रहा, जिसमें जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

