कवायद. निगरानी के लिए अफसरों की हुई तैनाती
Advertisement
31 पंचायतें 30 तक होंगी खुले में शौच से मुक्त
कवायद. निगरानी के लिए अफसरों की हुई तैनाती नमामि गंगे योजना के तहत पंचायतों में होगा शौचालयों का निर्माण शौचालय निर्माण के लिए लोगों को किया जायेगा जागरूक छपरा (सदर) : नमामी गंगे परियोजना के तहत सारण जिले में गंगा तट के किनारे बसे तीन प्रखंडों की 31 पंचायतों को हर हाल में 31 मई […]
नमामि गंगे योजना के तहत पंचायतों में होगा शौचालयों का निर्माण
शौचालय निर्माण के लिए लोगों को किया जायेगा जागरूक
छपरा (सदर) : नमामी गंगे परियोजना के तहत सारण जिले में गंगा तट के किनारे बसे तीन प्रखंडों की 31 पंचायतों को हर हाल में 31 मई तक खुले में शौच से मुक्त करने के लिए डीएम ने पंचायतवार वरीय जिला स्तर के पदाधिकारियों के अलावा वरीय पदाधिकारियों की भी तैनाती की है. जिससे सोनपुर, दिघवारा, छपरा सदर के इन पंचायतों में सभी घरों में पारिवारिक शौचालय निर्माण का कार्य पूरा हो सके. इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने संबंधित पंचायत में प्रतिदिन भ्रमण करने के साथ-साथ संबंधित बीडीओ, प्रखंड के सभी कर्मियों यथा प्रखंड समन्वयक, इंदिरा आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक,
सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका विकास मित्र और स्नानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर यह पता लगायेंगे कि किन घरों में शौचालय नहीं है. रहने वाले परिवारों को शौचालय के महत्व से अवगत कराते हुए निर्माण के लिए प्रेरित करने तथा उनका निर्माण कार्य पुरा कराने का दायित्व लिया गया है.
संध्या में इन पंचायतों में लगेगा चौपाल : डीएम के निर्देशानुसार संबंधित पदाधिकारियों को प्रतिदिन संध्या समय इन पंचायतों के किसी भी गांव में चौपाल का आयोजन कर जनसाधारण को शौचालय व सफाई के महत्व से अवगत कराया जायेगा. इन चौपालों में नुक्कड़ नाटक एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से जन साधारण में जागरूकता पैदा करने का कार्य किया जायेगा. इन चौपालों में आवश्यकता अनुसार बैठने, रोशनी व साउंड सिस्टम की व्यवस्था संबंधित बीडीओ करेंगे. ये सभी पदाधिकारी अभियान चलाकर संबंधित पंचायतों को एक सप्ताह में खुले में शौच से मुक्त करने का कार्य करेंगें.
डीडीसी तथा अपर समाहर्ता बनाये गये वरीय प्रभारी : डीएम हरिहर प्रसाद ने दो पदाधिकारियों डीडीसी सुनील कुमार तथा अपर समाहर्ता सुनील कुमार को इस कार्य के लिए वरीय प्रभारी बनाया है. जिसमें डीडीसी को छपरा सदर के 10 पंचायतों का तथा अपर समाहर्ता को दिघवारा एवं सोनपुर के 21 पंचायतों का वरीय प्रभारी बनाया गया है. अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को दो से तीन पंचायतों का प्रभार दिया गया है.
शौचालय निर्माण इन अफसरों की देखरेख में होगा
प्रखंड पंचायत पदाधिकारी का नाम
छपरा सदर बरहरा महाजी, कोटवापट्टी चेतनारायण राय सदर एसडीओ
रामपुर, रायपुर बिनगांवा
डुमरी, मुसेपुर, संजीव कुमार, डीसीएलआर, सदर
भैरपुर निजामत व चिराद, एसडीसी, मो. उमैर
खलपुरा बाला, महाराजगंज, सुनील कुमार पांडेय निदेशक
शेरपुर घेघटा डीआरडीए
दिघवारा मानपुर, रामपुर आमी, डीइओ, राजकिशोर सिंह
झौआ कृष्णा राम, डी डब्लुओं, सारण
अकिलपुर मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता
पीएचइडी
कुरैया, बरूआ, त्रिलोकचक एके रमण, डीएसओ, सारण
सोनपुर गंगाजल, कसमर सुधीर कुमार, एसडीओ, सोनपुर
हासिलपुर, सैदपुर उपेंद्र कुमार पाल, डीसीएलआर,
सोनपुर
नयागांव, रसूलपुर प्रसुन्न कुमार, कार्यपालक अभियंता
एलएइओ, सोनपुर
खरिका, साहपुर दियारा प्रमोद कुमार यादव, पीओ मनरेगा,
सोनपुर
परमानंदपुर, गोपालपुर कामेश्वर प्रसाद, जिला योजना
पदाधिकारी, सारण
सबदपुर मध्यवर्ती, शिवकुमार पड़ित, एसडीसी , सारण
सबलपुर पूर्वी
कल्यापुर, शिकारपुर अनिल चौधरी, डीपीआरओ, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement