13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : सोनपुर में दो घरों में भीषण डकैती, 2 की हत्या, दारोगा निलंबित

सारण :बिहारके सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव में मंगलवार की देर रातडकैतों ने जमकर तांडव मचाया.करीब एकदर्जन की संख्या में यहां पहुंचे डकैतों ने दो घरों में भीषण डकैतीकी. इस दौरान डकैतों ने पीट-पीट कर दो लाेगों की हत्या भी कर दी. डकैतीकी घटना के विरोध में ग्रामीणों ने आज सुबह […]

सारण :बिहारके सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव में मंगलवार की देर रातडकैतों ने जमकर तांडव मचाया.करीब एकदर्जन की संख्या में यहां पहुंचे डकैतों ने दो घरों में भीषण डकैतीकी. इस दौरान डकैतों ने पीट-पीट कर दो लाेगों की हत्या भी कर दी. डकैतीकी घटना के विरोध में ग्रामीणों ने आज सुबह सड़क जाम कर दिया और बाकरपुर में एनएच पर जमकर प्रदर्शन किया. इस मामले में दारोगाको निलंबित किये जाने की सूचना है.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक मंगलवार कीदेर रातकरीब एक बजे डकैतों ने पहले दीनानाथ सिंह के पड़ोसी व भाई के घर पर हमला किया. अपने भाई के घर में डकैती होते देख अपने घर की छत पर सो रहे दीनानाथ सिंह के परिजन शोर मचाने लगे. इसके बाद डकैतों ने उनके घर पर भी हमला बोल दिया. शोर मचाने और विरोध करने से नाराज डकैतों ने तेज हथियार से हमला कर दीनानाथ सिंह और उनकी पतोहू की हत्या कर दी.

इतना ही नहींडकैतों ने दीनानाथ सिंह की की पत्नी और पुत्र को भी निशाना बनाया और हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद दोनों घरों से लाखों रुपये नकद, आभूषण और कीमती सामान लूटने के बाद सभी डकैत वहां से भाग गये. फिलहाल दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएचरेफर किया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel