छपरा : बिहार के छपरा जिलेकेबनियापुरमें आज बेखौफ अपराधियों ने एक सीमेंटव्यवसायीको गोली मार दी. घायल सीमेंट व्यवसायी कोगंभीर हालत में इलाज के लिए पीएसीएच रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक सीमेंट व्यवसायी चन्द्रशेखर कुंवरको आज अज्ञात अपराधियों ने नजदीक से गोली मारीदी और मौके से फरार हो गये.बादमें उन्हें गंभीर हालत में इलाज केलिएअस्पतालमेंभरती कराया गया. वारदात की खबर मिलते ही आक्रोशित लोगों ने पुछरी बाजार को जाम कर दिया.घटना की सूचना पर मौके परपहुंचीपुलिस मामले की जांच में जुटी है.

