मेले में जुटे रहे खरीदार, गदगद हैं दुकानदार सरकारी प्रदर्शनियों व स्टॉल से नदारद रह रहे कर्मी फोटो नंबर 15 सीएचपी 11 व 12 है. कैप्सन होगा- मेले में बिक रहा खिलौना व सुना पड़ा सरकारी स्टॉल .संवाददाता-सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला के उद्घाटन के 15 दिनों से अधिक गुजर जाने के बाद भी मेलार्थियों के भीड़ में कोई कमी नहीं है. मेला घुमने वाले, खरीदारी करने वाले एवं सरकारी स्टॉलों एवं गैर सरकारी स्टॉलों को देखने वाले भीड़ में कोई कमी नहीं है. पटना, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर जिले के साथ-साथ राज्य के विभिन्न कोने के मेलार्थियों के साथ-साथ सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मेला घुमने के लिए आ रहे हैं. छोटे-छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े-बड़े दुकानदार भी अपने व्यवसाय में व्यस्त देखे जा रहे हैं. अगर नजर नहीं आ रहा है तो सरकारी स्टॉल पर विभागीय कर्मी जो सरकार की योजनाओं को मेलार्थियों को बता सके. मेला में लगाये गये खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण की प्रदर्शनी, समेकित बाल विकास सेवाएं की प्रदर्शनी हो या सहकारिता विभाग की. अधिकांश प्रदर्शनियों में या तो आदमी नहीं है या दुकानदार के नाम पर बोर्ड लगे हुए हैं. मंगलवार को एक बजे दिन में मेला क्षेत्र के बाल श्रम स्टॉल, आंगनबाड़ी के स्टॉल एवं खाद उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल पर एक भी सरकारी या गैर सरकारी विभाग की व्यक्ति मेलार्थियों को विभागों की योजनाओं की जानकारी बताने के लिए उपलब्ध नहीं थ. अभी तक लाखों लोग इन विभागों की जानकारी से वंचित रह गये. वहीं विभागों द्वारा लाखों रुपये खर्च कर इन स्टॉलों को मेले में लगवाया गया. ताकि मेला में आने वाले लोग सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहूलियत से प्राप्त कर सके. वहीं सहकारिता विभाग द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी में विभिन्न जिलों के सेंट्रल, कोऑपरेटिव बैंक पर पोस्टर लगे हुए हैं. जिसमें अधिकांश दुकान खाली है और आठ से दस दुकानदार ही सरकारी मंडप में नजर आये. बैनर में समस्तीपुर, मधुबनी, कटिहार, भागलपुर जिले का बैनर लगा हुआ था. लेकिन बैनर की नीचे की दुकानें खाली थी.
मेले में जुटे रहे खरीदार, गदगद हैं दुकानदार
मेले में जुटे रहे खरीदार, गदगद हैं दुकानदार सरकारी प्रदर्शनियों व स्टॉल से नदारद रह रहे कर्मी फोटो नंबर 15 सीएचपी 11 व 12 है. कैप्सन होगा- मेले में बिक रहा खिलौना व सुना पड़ा सरकारी स्टॉल .संवाददाता-सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला के उद्घाटन के 15 दिनों से अधिक गुजर जाने के बाद भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement