10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह शुरुआत है , जल्द बदलेगी देश की सूरत : रूडी

यह शुरुआत है , जल्द बदलेगी देश की सूरत : रूडी नयी पहल़ आइएलएफएस केंद्र में नर्सिंग ट्रेड का उद्घाटन, 28 को मिले ऑफर लेटर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को किया गया सम्मानित नोट. फोटो नंबर 13 सीएचपी 1,2 व 3 है. कैप्सन होगा- प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को सम्मानित करते रूडी, स्वागत गान प्रस्तुत करती […]

यह शुरुआत है , जल्द बदलेगी देश की सूरत : रूडी नयी पहल़ आइएलएफएस केंद्र में नर्सिंग ट्रेड का उद्घाटन, 28 को मिले ऑफर लेटर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को किया गया सम्मानित नोट. फोटो नंबर 13 सीएचपी 1,2 व 3 है. कैप्सन होगा- प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को सम्मानित करते रूडी, स्वागत गान प्रस्तुत करती छात्राएं व उपस्थित अभिभावक ़ संवाददाता, छपरा कौशल विकास के लिए छपरा में खुला आइएलएफएस केंद्र केवल एक नमूना है. ऐसे हजारों केंद्रों ने देश में कार्य करना शुरू कर दिया है, जहां से निपुण होने पर हर माह लाखों नौजवानों को नौकरियां मिल रही हैं. उक्त बातें कौशल विकास के केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने प्रभुनाथ नगर स्थित आइएलएफएस में प्रशिक्षुओं को मारुति के सीएसएल लिमिटेड का ऑफर लेटर वितरण सह प्रशिक्षुओं के सम्मान समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सरकार में आने के बाद पहली बार ऐसी योजना बनायी एवं कार्यक्रम तय किया, जो शिक्षित बेरोजगारों की फौज खड़ी करने की बजाय युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार दिलवा रहा है. 10 साल बनाम 10 सप्ताहउन्होंने कहा कि अब तक देश में पढ़ाई करनेवालों ने डिग्रियां भी खूब लीं, मगर उन्हें रोजगार नहीं मिला. पीएचडी युवा चपरासी की नौकरी ढूढ़ते मिलते हैं. मगर कौशल विकास कार्यक्रम ऐसा प्रयास है, जो 10 साल की स्कूली शिक्षा की वनिस्पत अपने 10 सप्ताह के प्रशिक्षण के माध्यम से भारी पड़ रहा है. शॉर्ट टर्म के छोटे कोर्सों के बाद युवक-युवतियां अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं, पब्लिक व गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरियां पा रहे हैं. आगे भी जारी रहेगा अभियान केंद्रीय मंत्री रूडी ने कहा कि यह शुरुआत है. लेकिन यह क्रांतिकारी कदम है. अभी हमें बहुत आगे व दूर तक जाना है. कौशल विकास केंद्रों से निकल युवक अभी मात्र अपने पैरों पर खड़े होने शुरू हो रहे हैं. मैंने देखा है कि मात्र आठ हजार से शुरुआत कर युवक छोटी अवधि में 75 हजार तक पहुंच गये हैं. उन्होंने कहा कि हम कोई बड़ी नौकरी का वादा नहीं करते. यह केवल रास्ता दिखाने की तरह है. हम स्किल्ड बनाकर स्थान तक पहुंचा रहे हैं. अब अपने हुनर व काबलियत की बदौलत युवा आगे तक जायेंगे. उन्होंने कौशल विकास कार्यक्रम को प्रखंड स्तर तक ले जाने की बात कहते हुए कहा कि हमारे प्रशिक्षण केंद्रों का लिंकेज यूनिवर्सिटियों के साथ ही उद्योगों, प्लेसमेंट कंपनियों व विदेशों से भी है. इन केंद्रों के सार्टिफिकेट की पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी मान्यता होगी और सरकारी नौकरियों के लिए भी मान्य होंगे. जल्द ही बड़े कोर्सों को भी इस दायरे में लाया जायेगा. इस अवसर पर आइएलएफएस कैंपस में नये नर्सिंग के कोर्स का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के लिए संस्था को दो नये एंबुलेंस भी प्रदान किया गया है. समारोह को छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, इंगलैंड के एनआरआइ व कुसुम फाउंडेशन, कटेसर के संस्थापक आनंद कुमार ने संबोधित किया. मौके पर मंत्री के स्थानीय प्रतिनिधि इ सत्येंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश परिषद् सदस्य राकेश कुमार सिंह, वशिष्ट कुमार, बीएसएनएल के जीएम विद्यानंद प्रसाद, आनंद जी समेत केंद्र प्रभारी शैलेश, राजू व अविनाश आदि मौजूद थे. प्रारंभ में डाटा इंट्री ट्रेड की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.छात्रों से पूछे सवाल ऑफर लेटर वितरण एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किये जाने के दौरान श्री रूडी ने प्रशिक्षुओं को अपने अभिभावक के साथ डाइस तक बुलवाया. इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से कहां रहते हैं, क्या करते हैं जैसे सवाल किये तो छात्रों से आगे के प्लान के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने राजस्थान गये एक प्रशिक्षु से मोबाइल पर बातचीत की एवं हैंड्स फ्री कर उपस्थित लोगों को सुनवाया. उन्होंने प्रशिक्षु से काम, वेतन आदि की जानकारी ली तथा संपर्क में बने रहने की बात कहते हुए शुभकामनाएं दी. जरूरतमंदों के लिए सकारात्मक पहल यह कार्यक्रम जरूरतमंद समाज के लिए सकारात्मक पहल है. अब माता-पिता पर बोझ बने लड़के उनका सहारा बनेंगे और समाज व देश की तरक्की में भूमिका निभायेंगे. उन्होंने कहा कि यह केंद्र बिना धर्म व जाति पूछे सबके लिए खुले हैं. आइए हुनर लिजीए और काम में लग जाइए. हमारा फॉलोअप भी मिलेगा. जरूरत हुई तो आपके प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक से आपको फाइनेंस भी कराया जायेगा. ताकि आप अपना स्वरोजगार शुरू कर परिवार के संबल बन सके. नर्सिंग कार्यक्रम का किया उद्घाटन 28 प्रशिक्षुओं को मिली नौकरी समारोह में कुल 28 प्रशिक्षुओं को ऑफर लेटर बांटे गये़ इसमें सीएसएल लिमिटेड के राजस्थान के मिवंडी स्थित मारुति सेक्शन में कुल 23 छात्रों का चयन फीटर ट्रेड में हुआ है, जबकि पांच युवकों को इएनसी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में पावर सेक्टर में प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है. वहीं, कोर्स पूरा करने के दौरान बेहतर प्रदर्शन में आदित्य राज व प्रेम शंकर को फीटर में, मुरारी व राजू पंडित को बेल्डिंग में, रवींद्र, रवि कुमार, इंद्रजीत व राजा बाबू को इलेक्ट्रिशियन में तथा नीतीश , रविशंकर व दीपक को पावर सेक्टर में सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें