उम्मीद खोने के बाद लौटने लगीं टीमें नोट: फोटो नंबर 12 सी.एच.पी 1,2 है कैप्सन होगा- सामान के साथ लौटती महाराष्ट्र की टीम़ छपरा (सदर). 42 वीं जूनियर राष्ट्रीय बालक-बालिका वॉलीबॉल चैंपियनशीप में लीग की अधिकतर मैचे या क्वार्टर फाइनल की मैच हार कर अधिकतर टीमें शुक्रवार की देर रात एवं शनिवार को दिन में रवाना हो गयीं़ विभिन्न राज्यों की टीमें विगत आठ दिसंबर को उम्मीद को लेकर छपरा पहुंची थी. कुछ टीमें जिनका रेलवे टिकट 14 दिसंबर को छपरा से आरक्षित है वैसे टीमें ही मैच हारने के बावजूद रहने को विवश है. आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि दो से ढाई दर्जन टीमें चली गयी हैं. जो टीमें हैं उनके बुनियादी जरूरतों को ध्यान दिया जा रहा है. वहीं पूरे दिन विभिन्न 25 बालक टीमों तथा 21 बालिका टीमों में से लौटने वाली टीमों को आयोजन समिति के कंट्रोलिंग कमेटी के निर्देश के अध्यक्ष शेखर बोस के निर्देश पर आयोजन से जुड़े सदस्यों रंजीत सिंह, प्रो केबी सिंह, सुनिल कुमार सिंह, मदन सिंह, सुशील सिंह, विभुतिनारायण शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव आदि द्वारा बेहतर व्यवस्था की जा रही है.
BREAKING NEWS
उम्मीद खोने के बाद लौटने लगीं टीमें
उम्मीद खोने के बाद लौटने लगीं टीमें नोट: फोटो नंबर 12 सी.एच.पी 1,2 है कैप्सन होगा- सामान के साथ लौटती महाराष्ट्र की टीम़ छपरा (सदर). 42 वीं जूनियर राष्ट्रीय बालक-बालिका वॉलीबॉल चैंपियनशीप में लीग की अधिकतर मैचे या क्वार्टर फाइनल की मैच हार कर अधिकतर टीमें शुक्रवार की देर रात एवं शनिवार को दिन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement