20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी. छपरा ग्रामीण स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन ऑपरेशन आज से

खुशखबरी. छपरा ग्रामीण स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन ऑपरेशन आज से एक पखवारे में जनता को होगा समर्पित मुख्य संरक्षा अधिकारी व अपर मंडल रेल महाप्रबंधक ने स्टेशन का निरीक्षण कियानोट. फोटो नंबर 4 सीएचपी 8 है. कैप्सन होगा- ट्रैक का निरीक्षण करते एडीआरएम व संरक्षा अधिकारी संवाददाता, छपरा (सारण)पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण स्टेशन […]

खुशखबरी. छपरा ग्रामीण स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन ऑपरेशन आज से एक पखवारे में जनता को होगा समर्पित मुख्य संरक्षा अधिकारी व अपर मंडल रेल महाप्रबंधक ने स्टेशन का निरीक्षण कियानोट. फोटो नंबर 4 सीएचपी 8 है. कैप्सन होगा- ट्रैक का निरीक्षण करते एडीआरएम व संरक्षा अधिकारी संवाददाता, छपरा (सारण)पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण स्टेशन को इसी पखवारे में जनता को समर्पित कर दिया जायेगा. शुक्रवार को मुख्य संरक्षा अधिकारी एनके अंबिकेश तथा अपर मंडल रेल महाप्रबंधक संतोष शुक्ला ने स्टेशन का निरीक्षण किया. छपरा ग्रामीण स्टेशन पर नवनिर्मित रैक हैंडलिंग प्वाइंट तथा स्टेशन यार्ड का निरीक्षण किया. स्टेशन पर कराये गये नाॅन इंटर लाॅकिंग कार्य का भी मुख्य संरक्षा अधिकारी ने जायजा लिया. नाॅन इंटर लाकिंग का कार्य यहां पूर्ण हो चुका है. स्टेशन के सभी पैनलों को कंट्रोल पैनल से जोड़ दिया गया है और सिगनल से जुड़े कार्य भी पूर्ण हो चुके हैं. बताते चलें कि छपरा-सोनपुर रेलखंड पर स्थित यह स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे के अंतिम छोर पर है और पूर्वोत्तर रेलवे के लिए काफी महत्वपूर्ण है. शनिवार की रात से चालू होगा स्टेशन छपरा ग्रामीण स्टेशन शनिवार की रात से काम करने लगेगा. स्टेशन पर परिचालन व्यवस्था को प्रायोगिक रूप से शुरू किया जा रहा है, लेकिन स्टेशन को विधिवत शुरू कराने में एक पखवारे का समय लगने की आशा है. शनिवार की रात स्टेशन से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों के आगमन प्रस्थान के लिए छपरा कचहरी तथा गोल्डेनगंज स्टेशनों का लाइन क्लीयर लेना होगा. इसके पहले छपरा कचहरी तथा गोल्डेनगंज स्टेशनों के बीच लाइन क्लीयर का लेन-देन होता था. परिचालन व्यवस्था में होगी सुधार छपरा ग्रामीण स्टेशन के चालू हो जाने से ट्रेनों के परिचालन व्यवस्था में सुधार होगी. ट्रेनों के परिचालन में समयपालन होगा और लाइन क्षमता बढ़ेगी. पहले छपरा कचहरी से खुलनेवाली ट्रेन के गोल्डेनगंज पहुंचने के बाद ही दूसरी ट्रेन का परिचालन होता था. छपरा कचहरी से गोल्डेनगंज की दूरी करीब 12 किमी है. अब छपरा कचहरी से खुलनेवाली ट्रेन के छपरा ग्रामीण पहुंचने के बाद दूसरी ट्रेन का परिचालन हो सकेगा. छपरा कचहरी से ग्रामीण स्टेशन की दूरी करीब चार किमी है. 15 दिनों तक चलेगा परीक्षण छपरा ग्रामीण स्टेशन पर ट्रेनों के परिचालन ऑपरेशन के कार्य का 15 दिनों तक परीक्षण होगा. इस अवधि में किसी ट्रेन का ठहराव नहीं होगा. लेकिन इस रूट पर चलनेवाली ट्रेनों के गार्ड व चालक को छपरा ग्रामीण स्टेशन के बारे में जानकारी के लिए परीक्षण का कार्य चलेगा. यहां बने सिगनल, पैनल, कंट्रोल, पैनल समेत परिचालन में प्रयोग किये जानेवाले उपकरणों की भी जांच हो सकेगी. साथ ही तकनीकी बाधाओं का पता लगाकर उसे दूर किया जा सकेगा. संरक्षा मानकों का पालन छपरा ग्रामीण स्टेशन पर ट्रेनों के परिचालन में संरक्षा मानकों को पूरा करने का समुचित प्रबंध किया गया है. सभी तकनीकी कार्यों को आधुनिक पद्धति से कराया गया है. स्टेशन के पूरब तथा पश्चिम में स्थित रेलवे समपार फाटकों को भी स्टेशन से जोड़ा गया है. पश्चिमी गेट यार्ड में है तथा ए वन क्लास का है, जिस पर ट्रैफिक का काफी दबाव है. इसी गेट से होकर छपरा-पटना पथ गुजरता है. क्या कहते हैं अधिकारी छपरा ग्रामीण स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन ऑपरेशन शनिवार की रात शुरू हो जायेगा. परिचालन ऑपरेशन की सफलता के पश्चात ट्रेनों का ठहराव करने के साथ स्टेशन काे विधिवत किया जायेगा. संरक्षा मानकों के अनुरूप सभी कार्य कराये गये हैं और मुख्य संरक्षा अधिकारी ने इसकी जांच कर ली है. संतोष शुक्ला अपर मंडल रेल महाप्रबंधक, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel