सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले की कृषि प्रदर्शनी में मंगलवार के प्रखंडस्तरीय रबी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गेहूं, चने की खेती, सरसों की उन्नत खेती, जीरो टिलेज से गेहूं की बोआई, खेती की तैयारी, खर-पतवार पर नियंत्रण, सिंचाई प्रबंधन आदि के संबंध में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खेती करने की जानकारी दी गयी.
इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी समस्याओं को मैं जानता हूं एवं उन समस्याओं को शासन एवं प्रशासन के समक्ष रखने का काम करूंगा. सरकार से मिलने वाले कृषि अनुदान एवं किसानों को दी जाने वाली जानकारी समय से मिले, इसके लिए भी अपने स्तर से प्रयास करूंगा. कार्यक्रम को संयुक्त कृषि निदेशक वैद्यनाथ रजक, जिला कृषि पदाधिकारी केके झा, प्रखंड आत्माध्यक्ष, नरोत्तम कुमार सिंह, कांग्रेस के वरिष्ट नेता सुनिल कुमार सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया.