17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानापुर के रहने वाले दारोगा की रोहतास में सड़क दुर्घटना में मौत

छपरा : पानापुर थाना के कोंद माहिपुर गांव के निवासी स्व बबन सिंह के पुत्र रंजीत कुमार सिंह की मौत रोहतास के डेहरी नगर में एक सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह रोहतास जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय में एएसआइ के पद पर नियुक्त थे. जानकारी के अनुसार, दारोगा रंजीत कुमार सिंह अपनी बाइक से रविवार […]

छपरा : पानापुर थाना के कोंद माहिपुर गांव के निवासी स्व बबन सिंह के पुत्र रंजीत कुमार सिंह की मौत रोहतास के डेहरी नगर में एक सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह रोहतास जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय में एएसआइ के पद पर नियुक्त थे.

जानकारी के अनुसार, दारोगा रंजीत कुमार सिंह अपनी बाइक से रविवार की रात करीब 10:30 बजे सासाराम से डेहरी के डालमियानगर स्थित अपने निवास जा रहे थे. तभी डेहरी के पाली पुल के समीप ट्रक से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
आसपास के लोगों ने घायल दारोगा को समीप के एक निजी क्लिनिक में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह उनकी पत्नी बिंदु देवी व बेटा-बेटी डेहरी पहुंचे. इस घटना से जिले के पुलिसकर्मियों में शोक की लहर
दौड़ गयी है.
कांस्टेबल से बने थे दारोगा : दारोगा रंजीत कुमार सिंह कांस्टेबल के पद पर चार जून 1996 को योगदान किया था. इसके बाद पदोन्नत होकर जिले के डालमियानगर थाने में 2018 में एएसआइ बने थे. वर्ष 2019 में उनका तबादला सासाराम न्यायालय में हुआ था. तब से वे बाइक से प्रतिदिन अपने डालमियानगर स्थित आवास से ही सासाराम आना-जाना करते थे.
हादसे में युवक की मौत
इसुआपुर. सोमवार की सुबह आठ बजे के करीब सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर से टकराने से घटनास्थल पर ही 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक असलम साई इसुआपुर थाना क्षेत्र के सुंदर अगौथर गांव का बताया जाता है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि असलम अपने बाइक से तेज गति से मशरक की तरफ जा रहा था. रास्ते में लौवां गांव के सामने एक बालू लदा ट्रैक्टर मशरक के तरफ मुंह करके खड़ा था.
तभी असलम अपना संतुलन खो बैठा और खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गया, जिससे तत्काल ही उसकी मौत हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि उसके सर पर का हेल्मेट भी चूर चूर हो गया. घटना की सूचना मिलते ही इसुआपुर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. ट्रैक्टर तथा मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें